यूपी चुनाव: अब तक 101.66 करोड़ रुपये जब्त

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी चुनाव: अब तक 101.66 करोड़ रुपये जब्तलाल व नीली बत्ती, झंडे एवं लाउडस्पीकर के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत 33418 प्रकरणों में कार्रवाई हुई है तो 1516 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

लखनऊ (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश में आचार संहिता उल्लंघन मामलों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत उड़नदस्ता, पुलिस टीम एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक कुल 101.66 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। वहीं सरकारी एवं निजी संपत्ति से 23.03 लाख वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर आदि विरूपित किए गए हैं और 773 एफआईआर दर्ज किए गए हैं।

लाल व नीली बत्ती, झंडे एवं लाउडस्पीकर के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत 33418 प्रकरणों में कार्रवाई हुई है तो 1516 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, 36.54 करोड़ रुपये मूल्य की 12.90 लाख बल्क लीटर शराब जब्त की गई है तो अब तक 8.32 लाख लाइसेंसी हथियार जमा हुए हैं और 823 असलहों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। खास बात यह है कि इस कार्रवाई के तहत आईपीसी की धारा 107 व 116 के तहत कुल 32.37 लाख व्यक्ति पाबंद किए गए हैं तो 19216 व्यक्तियों को गैर जमानती वारंट जारी कर 18213 को तामील कराया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के तहत फ्लाइंग स्क्वैड, पुलिस टीम एवं आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक कुल 101.66 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। सरकारी एवं निजी संपत्ति से, 23.03 लाख वाल राइटिंग, पोस्टर, बैनर आदि विरूपित करते हुए अब तक 773 मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के भाषण, रैली, पार्टी कार्यालय खोलने एवं मतदाताओं को प्रलोभन देने के 486 मामलों में अब तक 379 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। लाल व नीली बत्ती, लाउडस्पीकर, अवैध बैठक, भाषण करने एवं मतदाता को प्रभावित करने तथा अन्य मामलों में अब तक कुल 54767 मामलों में कार्रवाई करते हुए 3062 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।

वेंकटेश ने बताया कि प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान कराने तथा कानून व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखने के तहत अवैध शराब की आमद के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे छापामार अभियान में अब तक 36.54 करोड़ रुपये मूल्य की 12.90 लाख बल्क लीटर देशी व विदेशी शराब एवं बियर जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा रविवार को 48945 देशी, 4742 विदेशी बल्क लीटर शराब एवं 2 लीटर बीयर तथा पुलिस विभाग द्वारा 17701 बल्क लीटर शराब जब्त की गई है।

वेंकटेश के मुताबिक, प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अब तक कुल 8.32 लाख लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए, जिसमें 712 हथियार जब्त करते हुए 823 लाइसेंस निरस्त किए गए तथा 179 असलहों के कारखानों को सीज किया गया है। आईपीसी की धारा 107/116 के तहत 17.95 लाख एवं धारा 116 के तहत 14.41 लाख तथा कुल 32.37 लाख व्यक्तियों को पाबंद किया गया। 19216 व्यक्तियों के विरुद्ध जारी गैर जमानती वारंट के सापेक्ष 18213 को वारंट तामील कराया गया।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.