उप्र : माघ मेले के लिए रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उप्र : माघ मेले के लिए रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनेंपूर्वोत्तर रेलवे

लखनऊ (आईएएनएस/आईपीएन)। नववर्ष में इलाहाबाद में शुरू होने वाले माघ मेले के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे कई विशेष ट्रेनें चलाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि माघ मेला-2016 के अवसर पर होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से मेला अवधि में कुछ विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस निर्णय के तहत मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह के मध्य प्रत्येक स्टेशनों पर ठहराव के साथ 7 विशेष सवारी गाड़ियां चलाई जाएंगी।

ये होगी विशेष ट्रेनें :

  • 55156 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 25 जनवरी को इलाहाबाद सिटी से 9 बजे प्रस्थान कर मंडुवाडीह 13.10 बजे पहुंचेगी।
  • 55154 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 26 जनवरी को इलाहाबाद सिटी से 9 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे मंडुवाडीह पहुंचेग।
  • 55152 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 27 जनवरी को इलाहाबाद सिटी से 09.00 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी।
  • 55151 मंडुवाडीह-इलाहाबादी सिटी सवारी गाड़ी 24 जनवरी को मंडुवाडीह से 22.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 25 जनवरी को इलाहाबाद सिटी 02.45 बजे पहुंचेगी।
  • 55153 मंडुवाडीह-इलाहाबादी सिटी सवारी गाड़ी 25 जनवरी को मंडुवाडीह से 22.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 26 जनवरी को इलाहाबाद सिटी 02.45 बजे पहुंचेगी।
  • 55155 मंडुवाडीह-इलाहाबादी सिटी सवारी गाड़ी 26 जनवरी को मंडुवाडीह से 22.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 27 जनवरी को इलाहाबाद सिटी 02.45 बजे पहुंचेगी।
  • 55157 मंडुवाडीह-इलाहाबादी सिटी सवारी गाड़ी 27 जनवरी को मंडुवाडीह से 22.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 28 जनवरी को इलाहाबाद सिटी 02.45 बजे पहुंचेगी।
  • उन्होंने बताया कि इसके अलावा इलाहाबाद सिटी से एक अतिरिक्त ट्रिप के लिए विषेष गाड़ी 27 जनवरी को भटनी तक के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी इलाहाबाद सिटी से 27 जनवरी को प्रस्थान कर दूसरे दिन वाराणसी से 01.50 बजे छूटकर भटनी 06.15 बजे पहुंचेगी।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.