यूपीएससी ने घोषित किये सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2016 के परिणाम

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपीएससी ने घोषित किये सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2016 के परिणामसंघ लोक सेवा आयोग कार्यालय।

नई दिल्ली (भाषा)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित कर दिया। सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू 20 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्य परीक्षा तीन से नौ दिसंबर 2016 को हुयी थी और उसका परिणाम घोषित किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य सेवाओं के लिए हर साल यूपीएससी तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करती है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सफल उम्मीदवारों को यहां यूपीएससी कार्यालय में आयोजित होने वाले साक्षात्कार के समय अपनी उम्र, शैक्षिक अहर्ताओं, समुदाय, दिव्यांग संबंधी अपने दावे के समर्थन में मूल प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज पेश करने होंगे।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि 20 मार्च से शुरू होने वाले साक्षात्कार की तारीख और समय के बारे में सफल उम्मीदवारों को निजी तौर पर नहीं बताया जाएगा। व्यक्तित्व परीक्षण के वास्ते बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों के लिए तारीख और समय के बारे में आयोग की वेबसाइट पर जानकारी दी जायेगी।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.