डिश टीवी में होगा वीडियोकॉन डी2एच का विलय
गाँव कनेक्शन 11 Nov 2016 8:57 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। वीडियोकॉन ग्रुप की डीटीएच इकाई वीडियोकॉन डी2एच का विलय एस्सेल ग्रुप के स्वामित्व वाली डिश टीवी में होगा और इससे एक नई कंपनी डिश टीवी वीडियोकॉन लिमिटेड बनेगी। यह सौदा पूरी तरह शेयरों में किया गया है।
धूत बंधुओं के स्वामित्व वाली वीडियोकॉन के पास नई इकाई में 44.6 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। वहीं अरबपति सुभाष चंद्रा के एस्सेल ग्रुप के पास 55.4 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी है।
इसके अनुसार, ‘डिश टीवी और वीडियोकॉन डी2एच के निदेशक मंडल ने वीडियोकॉन डी2एच के डिशटीवी में विलय को मंजूरी दे दी है।' इस विलय के लिए सौदा किया गया है। इसके अनुसार नई एकीकृत इकाई देश में प्रमुख डीटीएच कंपनी बनेगी।
विलय योजना के तहत डिश टीवी वीडियोकान 85.7791 करोड़ शेयर योजना के लिए जारी करेगी। वीडियोकॉन डी2एच के शेयरधारक को प्रत्येक शेयर के बदले डिश टीवी वीडियोकॉन के 2.021 नये शेयर आवंटित किए जाएंगे।
More Stories