विजय माल्या के विला की ई-नीलामी विफल, नहीं आए खरीदार
गाँव कनेक्शन 19 Oct 2016 9:18 PM GMT

मुंबई (भाषा)। गोवा स्थित किंगफिशर विला के लिए बुधवार को कोई बोली नहीं लगी। शराब कारोबारी विजय माल्या कभी इस विला में खर्चीली पार्टियां दिया करते थे। बैंकों के गठजोड ने इस विला की ई-नीलामी का आयोजन किया, लेकिन उनका यह प्रयास विफल रहा। विला के लिए कोई बोली नहीं लगी।
पूर्ववर्ती किंगफिशर द्वारा बैंकों के पास गिरवी रखी कई अन्य संपत्तियों की नीलामी का प्रयास किया गया है, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली है। किंगफिशर विला को पहली बार नीलामी के लिए रखा गया। सूत्रों ने कहा कि अपने ऊंचे आरक्षित मूल्य 85.3 करोड़ रुपये की वजह से यह नीलामी भी विफल रही है। माल्या द्वारा 12,350 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली विला में कभी शानदार पार्टियां दी जाती थीं।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘कोई भी बोली लगाने आगे नहीं आया। ऐसे में किंगफिशर विला की नीलामी विफल रही। ऊंचा आरक्षित मूल्य इसकी वजह हो सकता है।''
More Stories