भारत के एक साथ 104 उपग्रह प्रक्षेपित करने से ‘स्तब्ध’ था अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का संभावित प्रभारी डान कोट्स

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   1 March 2017 6:09 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भारत के एक साथ 104 उपग्रह प्रक्षेपित करने से ‘स्तब्ध’ था अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का संभावित प्रभारी  डान कोट्सएक ही रॉकेट के जरिए 104 उपग्रह प्रक्षेपित कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाला भारत

वाशिंगटन (भाषा)। अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए सहित देश की सभी खुफिया एजेंसियों के प्रभारी पद की दौड़ में शीर्ष प्रत्याशी ने कहा कि वह यह पढ़कर ‘स्तब्ध' रह गए थे कि भारत ने गत महीने एक बार में 100 से ज्यादा उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया।

पूर्व सांसद डान कोट्स ने राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के निदेशक के पद पर पुष्टि के लिए अपनी पेशी के दौरान कल सांसदों से कहा, ‘‘मैं यह पढ़कर स्तब्ध हो गया था कि भारत ने एक रॉकेट पर 100 से ज्यादा उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित किया।'' उन्होंने कहा कि अमेरिका इससे पिछड़ते हुए दिखाई देने का खतरा मोल नहीं ले सकता।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

कोट्स ने कहा, ‘‘वे अलग-अलग कार्यों के साथ आकार में छोटे हो सकते हैं लेकिन एक रॉकेट इन्हें भेज सकता है, मुझे लगता है कि उसमें 104 प्लेटफार्म थे।'' कोट्स के नाम की अगर संसद से पुष्टि हो जाती है तो वह सीआईए समेत अमेरिका की सभी बडी खुफियां एजेंसियों के प्रभारी होंगे।

गौरतलब है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 15 फरवरी को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से एक रॉकेट पर रिकॉर्ड 104 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया था।

             

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.