आईएसआईएस का समूल नाश कर देगा अमेरिका : उपराष्ट्रपति माइक पेंस      

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   24 Feb 2017 1:25 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आईएसआईएस का समूल नाश कर देगा अमेरिका : उपराष्ट्रपति माइक पेंस      अमेरिका के नए उप राष्ट्रपति माइक पेंस।

वाशिंगटन (भाषा)। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि अमेरिका आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट को खदेड़ देगा और उनका समूल नाश कर देगा ताकि वह उनके देश और देशवासियों के लिये खतरा नहीं पैदा कर सके।

वाशिंगटन में कल आयोजित कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) में अपने संबोधन में पेंस ने कहा, ‘‘हम लोग आईएसआईएस को खदेड़ देंगे और उनके स्रोत का समूल नाश कर देंगे ताकि वह हमारे देश या हमारे परिवारों के लिए खतरा पैदा नहीं कर सके।''

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा, ‘‘हम अमेरिकी सेना का पुनर्निर्माण शुरू करने जा रहे हैं. हमलोग लोकतंत्र के शस्त्रागार का पुनर्निर्माण करेंगे। हम अपने सैनिकों, नौसैनिकों, वायुसैनिकों, मरीन और तटरक्षकों को संसाधान उपलब्ध कराएंगे और उनके मिशन को पूरा करने एवं घर सुरक्षित लौटने के लिए जरूरी प्रशिक्षण उपलब्ध कराएंगे।''

पेंस ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन कामकाजी परिवारों, छोटे कारोबारियों और किसान परिवारों के लिये टैक्स में कटौती कर एक बार फिर देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने जा रहा है। पेंस ने कहा, ‘‘हमलोग नौकरियां खत्म करने वाले नियमों को हटा रहे हैं और बराक ओबामा के हस्ताक्षर वाले असंवैधानिक शासकीय आदेशों को रद्द करने जा रहे हैं।''

वहां मौजूद लोगों की तालियों की गडगडाहट के बीच पेंस ने कहा कि ट्रम्प अमेरिका को पहले रखते हैं और उन्होंने अमेरिकी लोगों की नौकरी पर वापसी पहले ही शुरु कर दी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वह सेना का पुननिर्माण कर रहे हैं और अपने दुश्मनों पर नजर रख रहे हैं. वह कानून प्रवर्तन का समर्थन करते हैं और अवैध आव्रजन को हमेशा के लिए खत्म कर रहे हैं।'' पेंस ने कहा कि ट्रम्प अपने वादों के पक्के इंसान हैं।

उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि मीडिया, गणमान्य व्यक्तियों, पार्टी के अंदर के लोगों, शीर्ष पद पर पदस्थ हर शख्स ट्रम्प को प्रत्येक कदम पर खारिज करता रहा। उन्होंने कहा, ‘‘ट्रम्प को खारिज करने के साथ उन्होंने लाखों मेहनकश लोगों को खारिज किया, इस देश को महान बनाने वाले लोगों को भुला दिया और अब तक की सबसे बुरी बात यह है कि वे अब भी उन्हें खारिज करने की कोशिश कर रहे हैं. वे अब भी हम सभी को खारिज करने की कोशिश कर रहे हैं।''

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.