वॉशिंगटन (आईएएनएस)। मध्य अमेरिका के होंडुरस और क्यूबा के बीच के क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता के भूंकप के झटके दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद सुनामी की भी चेतावनी जारी की गई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह कहा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के केंद्र के सबसे पास स्थित होंडुरस के उत्तरी तट की आबादी काफी कम है। फिलहाल किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यूएसजीएस के मुताबिक मेक्सिको, जमैका, होंडुरस, क्यूबा, कोस्टा रिका के तटों पर सुनामी आ सकती है।
दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने प्यूटरे रिको और वर्जिन आइलैंड्स में सुनामी की चेतावनी जारी की है, जिसके प्रभाव स्वरूप एक मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है।
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।