ट्रंप के झांसे में नहीं आएं देशवासी: ओबामा    

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ट्रंप के झांसे में नहीं आएं देशवासी: ओबामा    शेर्लोट में एक अभियान रैली में महिला समर्थकों के साथ मंच पर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प।

वॉशिंगटन (भाषा)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने देशवासियों से अपील की कि राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जो करने की कोशिश कर रहे हैं, देशवासी उसके झांसे में नहीं आएं क्योंकि यह सभी को अवसादग्रस्त कर देगा।

ओबामा ने ओहायो के क्लीवलैंड में एक चुनाव रैली में कहा, ‘‘आपको एक ऐसी महिला को चुनने का अवसर मिला है जो इस देश को बेहतर बनाने की कोशिश के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देगी। इस आसान तर्क में मत फंसिए कि आपका मत का कोई महत्व नहीं है, ट्रंप जो करने की कोशिश कर रहे हैं, उसके झांसे में नहीं आएं।''

उन्होंने कहा कि ट्रंप ने अपनी बात के अंत में तर्क दिया था कि ‘‘आपके पास खोने के लिए क्या है? इसका उत्तर है सब कुछ।''

ओबामा ने कहा, ‘‘हमने आज जो प्रगति की है वह इस समय मत पत्र (में दांव) पर है। सभ्यता मतपत्र पर है, सहिष्णुता मतपत्र पर है, शिष्टाचार मतपत्र है, ईमानदारी मतपत्र पर है, समानता मत पत्र पर है, दयालुता मत पत्र पर है, हमने पिछले आठ वर्षों में जो प्रगति की है, वह मतपत्र पर है, इस समय स्वयं लोकतंत्र मत पत्र पर है।''

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यदि आप संदेश भेजना चाहते हैं तो इसे जोरदार तरीके से भेजें। प्रगति का संदेश भेजें। उम्मीद का संदेश भेजें। हिलेरी क्लिंटन के लिए मतदान करके संदेश भेजें और हमारे बच्चों एवं शेष दुनिया को बताएं कि हम दुनिया में सबसे महान देश बने हुए हैं।''



    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.