Gaon Connection Logo

हम फिर बेटी की उम्मीद कर रहे हैं, जुकरबर्ग ने वाइफ की प्रेगनेंसी पर लिखा फेसबुक पोस्ट

फेसबुक

सैन फ्रांसिस्को (एएफपी)। मार्क जुकरबर्ग ने अपने परिवार से जुड़ी नई खुशी साझा करते हुए कहा है कि उनका परिवार एक साल की नन्हीं मैक्सिमा की छोटी बहन के आगमन के साथ ही बढ़ने वाला है और इसी के साथ ही फेसबुक परिवार में भी विस्तार होगा। जुकरबर्ग ने गुरुवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘हम सब बेहतर लोग हैं क्योंकि हमारे जीवन में सशक्त महिलाएं, बहनें, मां और दोस्त हैं।” ‘‘हम अपनी नई संतान के लिए इंतजार नहीं कर सकते और दूसरी सशक्त महिला को बड़ा करने में हम अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश करेंगे।”

अपनी बहन के साथ मार्क जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसीला चान।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसीला चान पेशे से चिकित्सक हैं और उन्होंने नवंबर 2015 में एक बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के पश्चात जुकरबर्ग दंपत्ती ने कहा था कि वह फेसबुक से हुई कमाई का 99 फीसद हिस्सा,‘‘दुनिया में आने वाली जिंदगियों का जीवन स्तर सुधारने” के वास्ते परोपकारी पहल को दान करेंगे। इस दंपत्ति समर्थित एक धर्मार्थ फाउंडेशन ने बीमारियों को समाप्त करने की पहल के तहत इसी साल एक कनाडाई कृत्रिम बुद्धिमता वाला स्टार्टअप खरीदा है। जुकरबर्ग ने पोस्ट के साथ प्रिसीला चान की और अपनी फोटो भी शेयर की जिनमें वे अपनी बहनों के साथ हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...