Gaon Connection Logo

कश्मीर पर वार्ता तत्काल शुरू करे केंद्र : यशवंत सिन्हा

jammu kashmir

नई दिल्ली (आईएएनएस)। कश्मीर में ‘बिगड़ते हालात’ पर चिंता जताते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने शनिवार को केंद्र सरकार से जम्मू एवं कश्मीर में सभी पक्षों से वार्ता प्रक्रिया शुरू करने को कहा। सिन्हा ने कहा, “हम कश्मीर घाटी के बिगड़ते हालात से बेहद चिंतित हैं। हालिया घटनाओं में अनावश्यक ही लोगों की जानें गईं, उसे टाला जा सकता था।”

इस संबंध में जारी एक बयान में सिन्हा और ‘कन्सर्ड सिटिजन्स ग्रुप’ के सदस्यों ने कहा, “जम्मू एवं कश्मीर एक राजनीतिक मुद्दा है और यह राजनीतिक समाधान की मांग करता है।”

सिन्हा ने कहा, “मौजूदा रक्तपात खत्म होना चाहिए और यह केवल बातचीत के माध्यम से ही संभव है।” सिन्हा ने दिसंबर 2016 में ‘कन्सर्ड सिटिजंस ग्रुप’ का नेतृत्व किया था, जिसमें वजाहत हबीबुल्लाह, शुशोभा बार्वे, भारत भूषण तथा सेवानिवृत एयर मार्शल कपिल काक मौजूद थे। इस ग्रुप ने कश्मीर में शांति को लेकर सभी पक्षों से बातचीत की थी।

उन्होंने एक रिपोर्ट भी जारी की थी, जिसमें घाटी में शांति बहाल करने को लेकर सुझाव दिए गए थे। इस दौरे का उद्देश्य कश्मीर में शांति बहाली के तरीके ढूंढना था, जो जुलाई 2016 में आंतकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से ही हिंसा की आग में जल रहा है।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...