मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, कुसुम योजना के तहत मिलेगी फ्री सोलर पम्प की सुविधा

इस योजना के तहत सोलर पैनल की मदद से पम्पिंग सेट चलाए जाएंगे, जिससे सिंचाई में किसानों की मदद मिलेगी।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, कुसुम योजना के तहत मिलेगी फ्री सोलर पम्प की सुविधा

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है। मोदी कैबिनेट ने कुसुम योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए मुफ्त सोलर पम्प की सुविधा मिलेगी। यह योजना उन इलाकों के किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है जहां पर बिजली का संकट है।

केंद्र सरकार ने बिजली संकट से जूझ रहे इलाकों को ध्यान में रखते हुए ही आम बजट में इस योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत किसान अपनी जमीन पर सोलर पैनल लगाकर बिजली का उत्पादन कर सकता है। इससे उत्पादित होने वाली बिजली का उपयोग खेती और अन्य कार्यों में हो सकता है। कहा जा रहा है कि उत्पादित बिजली से गांवों में बिजली की आपूर्ति भी की जा सकती है।

इस योजना के तहत किसानों को सोलर पैनल के कुल लागत का सिर्फ 10 प्रतिशत ही वहन करना होगा। जबकि 30 प्रतिशत रकम बैंक किसानों को लोन पर देंगे। वहीं योजना के 60 प्रतिशत लागत को केंद्र सरकार वहन करेगी।

किसान अपनी बंजर जमीन का उपयोग कर उसका इस्तेमाल सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन के लिए कर सकता है। इससे सिंचाई व्यवस्था के लिए बिजली भी मिलेगा तथा अतिरिक्त उत्पादित बिजली को वह विधुत आपूर्ति के लिए भी प्रयोग कर सकता है। विधुत उत्पादन करके किसान अपनी आमदनी को भी बढ़ा सकते हैं। इसके लिए किसानों को अतिरिक्त उत्पादित बिजली को स्थानीय ग्रिड को भेजना होगा।

सरकारी आंकड़ों की माने तो इस योजना से ना सिर्फ बिजली की बचत होगी बल्कि 28 हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन भी संभव होगा। इस योजना के दूसरे चरण में किसानों को खेतों की मेड़ पर सोलर पैनल लगाने की छूट होगी।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.