पीएम मोदी को मिला सियोल शांति पुरस्कार

पीएम मोदी ने इस अवॉर्ड को पुलवामा के शहीदों और भारत के नागरिकों को समर्पित किया है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पीएम मोदी को मिला सियोल शांति पुरस्कार

लखनऊः दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सियोल शांति पुरस्कार मिला है। वह इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय हैं। पीएम मोदी ने इस अवॉर्ड को पुलवामा के शहीदों और भारत के नागरिकों को समर्पित किया है।

पीएम मोदी को इस पुरस्कार के साथ 1.30 करोड़ रुपए की राशि मिली है। उन्होंने इस राशि को नमामि गंगे प्रोजेक्ट में देने की घोषणा की है। पीएम ने अवॉर्ड ग्रहण करते हुए कहा कि भारत ने हमेशा से दुनिया को शांति का संदेश दिया है। दुनिया ने भी भारत के 'वसुधैव कुटुम्बकम' की नीति को आगे बढकर उसे अपनाया है।



पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस समय दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। उनकी सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई वह जमीन पर भी उतरी हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत, उज्ज्वला योजना, जनधन खातों, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का जिक्र भी किया।

पुलवामा हमले के संदर्भ में आतंकवाद पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इससे लड़ने के लिए दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की इस बीमारी से पूरे विश्व भर की शांति दांव पर लगी हुई है।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.