प्रधानमंत्री सौभाग्‍य योजना से फ्री में ले सकते हैं बिजली कनेक्‍शन, ऐसे मिलेगा लाभ

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
प्रधानमंत्री सौभाग्‍य योजना से फ्री में ले सकते हैं बिजली कनेक्‍शन, ऐसे मिलेगा लाभ

मोदी सरकार ने देश के हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए 'सहज बिजली हर घर योजना' (सौभाग्य योजना) लॉन्च की थी। इस योजना को इसलिए लाया गया ताकि गरीब लोगों को बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। देश के गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से सौभाग्य योजना की की शुरुआत 25 सितम्बर 2017 को की गयी थी।

इस योजना का लाभ 2011 की सामाजिक आर्थिक जनगणना के हिसाब से दिया है। 2011 की सामाजिक आर्थिक जनगणना में जिन लोगों का नाम है उन्‍हें इस योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्‍शन दिया जाएगा। वहीं, जिन लोगों का नाम सामाजिक आर्थिक जनगणना में नहीं हैं वो भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं, लेकिन उन्‍हें बिजली का कनेक्शन 500 रुपए देकर मिलेगा। इस 500 रुपए को दस आसान किस्तों में भी दिया जा सकता है, जिसकी एक किस्‍त 50 रुपए की होगी। यानी हर हाल में आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।

इस योजना के तहत सोलर पैक देने की भी योजना है। यह सोलर पैक उन इलाकों में दिए जाता है जहां बिलजी नहीं पहुंची है। सोलर पैक में पांच एलईडी बल्‍ब और और एक पंखा दिया जाता है।

कैसे मिलेगा लाभ?

ऐसा नहीं कि इस योजना के तहत आपको बिजली कनेक्‍शन के लिए प्रधान या सरकारी दफ्तरों में चक्‍कर लगाने पड़ेंगे, बल्‍कि बिजली विभाग के कर्मचारी खुद गांव में आकर बिजली कनेक्‍शन देंगे। बिजली विभाग की ओर से आपके क्षेत्र में शिविर आयोजित किया जाएगा जिसकी जानकारी पहले से आपको दी जाएगी।

कनेक्‍शन में क्‍या-क्‍या मिलेगा?

सौभाग्य योजना (SAUBHAGYA) का लाभ लेने के लिए यह जरूरी नहीं कि आपके घर में वायरिंग हुई हो। सौभाग्‍य योजना के तहत एक एलईडी बल्ब के साथ सिंगल प्‍वाइंट वायरिंग, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और स्‍विच आदि भी दिया जाता है। इसके लिए उपभोक्‍ता को कोई पैसा नहीं देना होता। उपभोक्‍ता घर में जितनी बिजली खर्च करेगा, उस हिसाब से उसे चार्ज देना होगा।



  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.