बिहार में रेल हादसा: सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतरीं, 7 यात्रियों की मौत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बिहार में रेल हादसा: सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतरीं, 7 यात्रियों की मौत

बिहार के हाजीपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है, जहां आनंद विहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि संभवत: यह हादसा पटरी टूटी होने की वजह से हुआ।

यह दुर्घटना हाजीपुर-बछ़वाड़ा रेल सेक्शन के बीच सहदोई स्टेशन के पास हुई। हादसे की भयावहता इसी से समझी जा सकती है कि डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए।

रेलवे मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 11 बोगियों के उतरने के हादसे की खबर के साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ईसीआर) के जनरल मैनेजर एलसी त्रिवेदी ने इस हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

अडिशनल डायरेक्टर जनरल (पीआर रेलवे) स्मिता वत्स शर्मा ने कहा, "हमारी प्राथमिकता इस वक्त बचाव ऑपरेशन पर है। एनडीआरएफ की दो टीम घटनास्थल पर मौजूद है। रेलवे मेडिकल वैन और डॉक्टरों की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है।"

सोनपुर डिविजन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जोगबनी से नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ने रविवार तड़के 3 बजकर 52 मिनट पर मेहनार रोड क्रॉस किया और लगभग 4 बजे सहदोई बुजुर्ग के पास इसकी बोगियां पटरी से उतर गईं। तीन स्लीपर (एस8, एस9, एस10) और एक एसी (बी3) कोच समेत 11 बोगियां पटरी से उतर गईं और एक के ऊपर एक डिब्बे चढ़ते चले गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।

मुआवजे का ऐलान

इस रेल हादसे पर रेलवे ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपए और मामूली रूप से जख्मी को 50 हजार रुपये मुआवजे दिए जाएंगे। साथ ही सभी मेडिकल खर्च रेलवे वहन करेगा।

वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल हादसे पर दुख जताया है और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

तेजी से बचाव कार्य जारी

सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों की एक टीम को फौरन वहां भेजा गया, साथ ही बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है। साथ ही बचाव सामग्री के साथ संबंधित प्रशासनिक अमला व प्रबंधन मौके पर पहुंचा है। हादसे में कई यात्री बुरी तरह घायल हुए हैं तो वहीं कुछ को मामूली चोटें आई हैं। हादसे का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका और अंधेरे के चलते बचाव कार्य में भी देरी हुई।

जारी किए गए ये हेल्पलाइन नंबर:

रेलवे ने हादसे को लेकर संबधित जानकारी देने के लिए ये नंबर जारी किए हैं:

सोनपुर- 06158221645

हाजीपुर- 06224272230

बरौनी- 0627923222

पटना- 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.