प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेस कांफ्रेस की 10 बड़ी बातें

पांच सालों तक लगातार प्रेस कांफ्रेस न करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार पत्रकारों के सामने आए और प्रेस कांफ्रेस भी किया। इस दौरान उन्होंने चुनावी प्रचार प्रसार के बारे में बात की और देशवासियों को साथ देने के लिए धन्यवाद भी दिया।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेस कांफ्रेस की 10 बड़ी बातें

लखनऊ। पांच सालों तक लगातार प्रेस कांफ्रेस न करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार पत्रकारों के सामने आए और प्रेस कांफ्रेस भी किया। इस दौरान उन्होंने चुनावी प्रचार प्रसार के बारे में बात की और देशवासियों को साथ देने के लिए धन्यवाद भी दिया, लेकिन एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया। पत्रकारों के सवालों के जवाब न देने को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि वो पार्टी अनुशासन के तहत बंधे हुए हैं इसलिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ही सवालों का जवाब देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की प्रेस कांफ्रेस की 10 बड़ी बातें...

  1. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बताया।
  2. 'भारत के लोकतंत्र को दुनिया के सामने ले जाना हमारा दायित्व है।'
  3. 'हमारे देश में कितनी विविधता है इससे हमें विश्व को प्रभावित करना चाहिए।'
  4. 'सकारात्मक भाव से हमने चुनाव लड़ा है।'
  5. 'आज मैं देशवासियों को धन्यवाद करने आया हूं।'
  6. 'हम फिर से बहुमत पाएंगे, ये इस देश में काफी लंबे अर्से बाद होगा।'
  7. 'पिछले साल 17 मई को सत्ता बाजारों के काफी पैसे डूब गए थे।'
  8. 'ईमानदारी की शुरूआत पिछले साल 17 मई से ही हो गई थी।'
  9. 'एक संगठन के आधार पर कैसे चुनाव होता है इस पर रिसर्च होनी चाहिए।'
  10. 'सरकार कौन बनाएगा ये जनता ने पहले ही तय कर लिया है।'


ये भी पढ़ें- राहुल गांधी- हम जनता के निर्णय का सम्मान करते हैं, 23 मई को आपको सारे जवाब मिल जाएंगे

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.