कितना होगा बुलेट ट्रेन का किराया, कितनी होगी स्पीड, जानिए इससे जुड़ी सारी बातें...

Anusha MishraAnusha Mishra   15 Sep 2017 12:12 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कितना होगा बुलेट ट्रेन का किराया, कितनी होगी स्पीड, जानिए इससे जुड़ी सारी बातें...बुलेट ट्रेन

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ आज अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखी। 1.08 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली इस योजना के बारे में कुछ बातें जो शायद आप जानना चाहते होंगे...

  • 1. भारत में ये बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। फिलहाल भारत में दिल्ली से आगरा के बीच चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन है, जिसकी स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है
  • 2. इस योजना में लगने वाले 1.08 लाख करोड़ रुपये लगेंगे जिसमें से 88,000 करोड़ रुपये जापान 0.1 प्रतिशत ब्याज़ पर देगा
  • 3. भारत को अगले 50 वर्षों में ये राशि जापान को लौटानी है, जिसका भुगतान 15 वर्षों बाद शुरू होगा
  • 4. कर्ज़ की पहली किश्त के रूप में 6,000 करोड़ रुपये तुरंत ज़ारी किए जाएंगे
  • 5. अहमदाबाद और मुंबई (534 किलोमीटर) के बीच ट्रेन लगभग 12 स्टेशनों पर रुकेगी और अपना सफर 2 घंटे 50 मिनट में पूरा करेगी
  • 6. जो 12 स्टेशन प्रस्तावित हैं वे - बांद्रा कुर्ला, ठाणे, विरार, भोइसर, वापी, बिलिमोर, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद और साबरमती हैं
  • 7. फिलहाल अहमदाबाद से मुंबई के बीच का सफर पूरा करने में ट्रेन लगभग 8 घंटे का समय लगता है
  • 8. किराए की तत्कालीन व्यवस्था के अनुसार, अहमदाबाद से मुंबई एक तरफ की दूरी का किराया लगभग 2800 रुपये होगा। फिलहाल इस रूट पर चलने वाली बाकी एसी ट्रेनों के फर्स्ट क्लास कोच में अधिकतम किराया 1895 रुपये तक है और अहमदाबाद से मुंबई जाने वाले नॉन स्टॉप हवाई जहाज़ का किराया (अगर आप एक दिन पहले टिकट लेते हैं) लगभग 2300 रुपये से शुरू है
  • 9. अनुमान के मुताबिक, 2022 तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा और इसके बाद लगभग 40,000 लोग इस ट्रेन में रोजाना सफर करेंगे
  • 10. बुलेट ट्रेन के पूरे ट्रैक का लगगभ 96 प्रतिशत हिस्सा यानि 468 किमी एलिवेटिड होगा। 6 फीसदी यानि 27 किमी लंबी सुरंग होगी और 12 किलोमीटर जमीन पर दौड़ेगी

मोदी, आबे ने बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखी

महंगाई में पेट्रोल ने तोड़ा तीन वर्षों का रिकार्ड, एक जुलाई से इतने बदले दाम

             

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.