समोसा खाकर 11 मजदूर पड़े बीमार
गाँव कनेक्शन 4 April 2017 4:28 PM GMT

नोएडा (भाषा)। थाना दनकौर क्षेत्र के कस्बा दनकौर में स्थित एक मिठाई की दुकान से खरीदकर समोसा खाने के बाद 11 मजदूर बीमार हो गये। उन्हें दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों के अनुसार उन्हें फूड प्वाइजनिंग हुई है। थाना दनकौर के थानाध्यक्ष राजपाल तोमर ने बताया कि जिन मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनके नाम नईम, बंटी, गोकुल, मनोज, राजन, रहीस, अनवर, छोटू, इकराम, यूनुस है। उन्होंने बताया कि अगर मजदूरों की तरफ से मिष्ठान भण्डार वालों के खिलाफ कोई शिकायत की जाती है तो रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी।
noida food poisoning Station dancor area Dancore Samosa 11 laborers ill Dakaur Police Station Officer-in-Chief Rajpal Tomar
Next Story
More Stories