जबलपुर के पास मिनी ट्रक पलटने से 12 मजदूरों की मौत, 30 घायल
गाँव कनेक्शन 27 March 2017 2:46 PM GMT

जबलपुर (भाषा)। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर चरगंवा थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में मजदूरों को ले जा रहे एक मिटी ट्रक के पलटने से उसमें सवार आठ महिलाओं सहित 12 श्रमिकों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया, ‘‘बड़ी संख्या में मजदूरों को भरकर ले जा रहे मिनी ट्रक के पलटने और गहरे खड्ड में गिर जाने से आठ महिलाओं सहित 12 श्रमिकों की मौत हो गई। इनमें से आठ लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।''
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। हादसे में घायल 30 लोगों को इलाज के लिए जबलपुर शहर के अलग अलग अस्पतालों में भेजा गया है। ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories