मुंबई: दुकान में भीषण आग लगने से 12 लोगों की मौत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मुंबई: दुकान में भीषण आग लगने से 12 लोगों की मौतसाभार: इंटरनेट।

मुंबई के खैरानी रोड पर आज सुबह एक दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। आग लगने से 12 लोगों की जलकर मौत हो गई। हादसा साकीनाका के खैरानी रोड पर भानु फरसाण (नमकीन) की दुकान में हुआ। सिलिंडर ब्लास्ट के चलते दुकान का एक हिस्सा भी गिर गया। हादसे में काम कर रहे 12 लोगों की मौत हो गई। जब हादसा हुआ तब 15 के करीब मजदूर काम कर रहे थे।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन के अनुसार, आग सुबह लगभग 4.15 बजे साकीनाका के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास खैरानी रोड पर स्थित भानू फारसन दुकान में लगी। यह आग 200 फुट की इमारत में लगी, जो ढह गई।

ये भी पढ़ें- विधायक पुत्र हत्याकांड: सदन की कार्यवाही से पहले हत्यारों को पकड़ने के निर्देश

दुकान मालिक ने बताया कि आग वहां रखी खाद्य सामग्री, कपड़ो, फर्नीचर में तेजी से फैली और दुकान में काम कर रहे कई कर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पांच से छह कर्मचारी आग से बचने में कामयाब रहे। घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां, चार जंबो पानी के टैंकर और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और कुछ मिनट की भीतर आग पर काबू पा लिया गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.