पुंछ जिले में खाई में गिरी बस, 13 लोगों की मौत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पुंछ जिले में खाई में गिरी बस, 13 लोगों की मौत

जम्मू(भाषा)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक बस (42 सीट वाली) के सड़क से फिसलकर गहरे खड्ड में गिरने से चार महिलाओं और एक नाबालिग सहित 13 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य लोग घायल हुए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा पलेरा में उस समय हुआ जब लोरान से पुंछ जा रही बस के चालक ने एक मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह 100 मीटर गहरे खड्ड में गिर गई। उन्होंने बताया कि हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य लोग घायल हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई और पांच अन्य ने घटनास्थल से निकालते समय दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य लोगों की एक स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों में से चार की हालत गंभीर है जन्हिें विशेष उपचार के लिए विमान में जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने अपने संदेश में मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके परिवार वालों के प्रति संवदेना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीसी) ने पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रहे हादसों की जांच की मांग की है। जेकेपीसीसी ने अपने एक बयान में कहा कि सड़कों पर, विशेषकर पहाड़ी और दूर-दराज इलाकों में पुराने वाहनों की हालत जांचने के लिए अधिकारियों के एक विशेष दल का गठन किया जाना चाहिए। उसने मृतकों के परिजन और घायलों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग भी की है।

ये भी पढ़ें : 1984 सिख दंगे के एक पीड़ित ने कहा 'पिछले 34 साल में ऐसा भी समय आया जब मैं खुद को खत्म करना चाहता था'

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.