कश्मीर : आतंकवादियों की मदद के आरोप में 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
गाँव कनेक्शन 11 Oct 2017 2:42 PM GMT

श्रीनगर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के दो पुलिस कर्मियों को आतंकवादियों को गोलियां मुहैया कराने के आरोप में बुधवार को शोपियां जिले में गिरफ्तार किया गया। आतंकवादियों के ओवरग्राउंड वर्कर आदिल अहमद द्वारा पहचान के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल शबीर अहमद मलिक और नजीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- भारतीय सेना प्रमुख ने दी आतंकियों को चेतावनी, सरहद पार की तो जमीन में ढाई फीट नीचे दफन कर देंगे
पुलिस सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों के जांच दल ने शोपियां जिले में अहमद को गिरफ्तार किया। उसके पास से एके-47 राइफल की 20 गोलियां बरामद हुईं। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए आतंकवादी ने खुलासा किया कि उसे एक दोस्त के जरिए पुलिस कॉन्स्टेबल मलिक के द्वारा गोलियां मिलती हैं। वहीं, मलिक ने पूछताछ में पुष्टि करते हुए कहा कि कॉन्स्टेबल नजीर अहमद ने उसे गोलियां आतंकवादियों तक पहुंचाने के लिए दी थीं।
Next Story
More Stories