जम्मू कश्मीर में 26 दुकानें, छह घर आग में जले 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जम्मू कश्मीर में 26 दुकानें, छह घर आग में जले प्रतीकात्मक तस्वीर

श्रीनगर (भाषा)। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में देर रात कम से कम 26 दुकानें, छह घर और कई छोटी मोटी दुकानें भीषण आग की चपेट में आ गयीं। फिलहाल, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

आग पुलिस थाना से बमुश्किल 500 मीटर की दूरी पर स्थित गंदोह के मुख्य बाजार में लगी थी और सुबह होने से पहले तक यह जल्द ही पास की सभी दुकानों और घरों में फैल गयी। ये दुकानें सूखे देवदार और चीड़ की लकड़ियों की बनी थीं।

स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी हरकत में आये और उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया। गंदोह के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सनी गुप्ता ने बताया, पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल के एक गश्ती दल को देर रात करीब पौने दो बजे आग का पता चला। उन्होंने तत्काल चेतावनी दी और दमकल विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। गुप्ता ने बताया, दमकल की गाड़ियां तड़के साढ़े तीन बजे पहुंच सकीं क्योंकि सबसे नजदीकी दमकल स्टेशन गंदोह से 45 किलोमीटर दूर ठठरी में स्थित है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

एसडीपीओ ने बताया कि बहरहाल पुलिस और अर्द्धसैनिक बल ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, आग पर अब पूरी तरह काबू पा लिया गया है लेकिन आग में 26 दुकानें, छह घर और स्थानीय लोगों से संबद्ध कई छोटी मोटी दुकानें नष्ट हो गयीं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एसडीपीओ ने बताया, पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और प्राथमिक रिपोर्ट में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।


         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.