नेपाल में बारिश और तूफान का कहर, 27 लोगों की मौत-400 से ज्यादा घायल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नेपाल में बारिश और तूफान का कहर, 27 लोगों की मौत-400 से ज्यादा घायल

लखनऊ। नेपाल में बारिश और भयंकर तूफान की वजह से अबतक 27 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 400 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने तूफान में मरने वालों के प्रति दुख जताया है और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तूफान रविवार शाम बारा तथा परसा जिलों में आया। राजधानी काठमांडू से 128 किलोमीटर दक्षिण में स्थित बारा जिले में तू्फान से 24 लोगों की और परसा जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। फिलहाल राहत और बचाव अभियान जारी है। प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

नेपाली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि 'राहत और बचाव कार्य जारी है। हमने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 2 MI 17 हेलीकॉप्टर स्टैंडबाई पर रखे हैं। 100 से ज्यादा कर्मी तूफान प्रभावित इलाकों में काम कर रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।'

गौरतलब है कि 2012 में नेपाल में हुई भारी बारिश से बाढ़ आ गई थी। इसमें करीब दो हजार घर तबाह हो गए थे और चार हजार से ज्‍यादा लोग प्रभावित हुए थे।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.