सीबीआई विवाद: सीबीआई चीफ आलोक वर्मा के घर के बाहर पकड़े गए चार संदिग्ध, मिले आईबी के आईकार्ड

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सीबीआई विवाद: सीबीआई चीफ आलोक वर्मा के घर के बाहर पकड़े गए चार संदिग्ध, मिले आईबी के आईकार्ड

जबरन छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई चीफ आलोक वर्मा के घर के बाहर से गुरुवार सुबह चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इन चारों के पास से इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कार्ड मिले हैं। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ये वास्तव में आईबी के अधिकारी हैं या नहीं।

खबरों के मुताबिक, बुधवार देर रात से ही ये चारों लोग आलोक वर्मा के घर के चक्कर लगा रहे थे। वर्मा की सुरक्षा कर रहे सुरक्षाकर्मियों को इनकी गतिविधियों पर शक हुआ। जब इन्हें पकड़ने की कोशिश की गई तो वे भागने लगे। आखिर में सुरक्षाकर्मी इन्हें पकड़ कर पूछताछ के लिए घर के अंदर ले गए। दिल्ली पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों को हिरासत में ले लिया है।

बुधवार को केंद्र ने एक अहम फैसले के तहत सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना दोनों को जबरन छुट्टी पर भेज दिया था। इसके बाद सीबीआई मुख्यालय में उनके दफ्तरों को सील कर दिया गया। सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर एम. नागेश्वर राव को एजेंसी का अंतरिम निदेशक बनाया गया है। केंद्र के इस कदम के खिलाफ आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इस पर 26 अक्टूबर को सुनवाई हो सकती है। बुधवार को ही वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी थी कि केंद्रीय सर्तकता आयोग स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाकर इस मामले की जांच कराएगा।

गौरतलब है कि सीबीआई ने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर रिश्वत के एक मामले में केस दर्ज किया था। एफआईआर में अस्थाना पर मीट का कारोबार करने वाले व्यापारी मुइन कुरैशी से 3 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। इसी मामले में डीएसपी रैंक के अधिकारी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है, कई अधिकारियों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी भी की। देवेंद्र कुमार ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। मामले की सुनवाई 29 अक्टूबर को होनी है। सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने के केंद्र सरकार के आदेश के खिलाफ कांग्रेस ने शुक्रवार को दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय व राज्यों की राजधानियों में सीबीआई के कार्यालयों के सामने धरना- प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

यह भी देखें: सीबीआई विवाद: जेटली बोले, सरकार नहीं सीवीसी के सुझाव पर एसआईटी करेगी जांच

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.