जल्लीकट्टू : 500 साड़ों को काबू करने के चक्कर में 50 लोग घायल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जल्लीकट्टू : 500 साड़ों को काबू करने के चक्कर में 50 लोग घायलफाइल फोटो- साभार राज एक्सप्रेस

कोयंबटूर (भाषा)। देश से सबसे चर्चित खेलों में से एक दक्षिण भारत के जल्लीकट्टू के दौरान 50 लोग घायल हो गए। इस खेल को लेकर पिछले वर्ष देशभर में हंगामा हुआ। मामला कोर्ट तक पहुंचा।

तमिलनाडु के तिरुपुर के निकट सांड़ों को वश में करने के खेल जल्लीकट्टू के दौरान कम से कम 50 लोग घायल हो गए। तमिलनाडु पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी।

राज्यमंत्री उडुमलई के राधाकृष्णन ने बताया कि तिरुपुर के अलागुमलाई में आयोजित इस कार्यक्रम में 500 सांड़ और 17 जिलों के व्यक्ति हिस्सा ले रहे थे। साड़ पर काबू पाने के दौर में 50 प्रतियोगी घायल हो गए, इनमें से 18 का निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि मामूली रुप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जल्लीकट्टू का आयोजन निजी संगठन ने किया था।

कर्नाटक में होती है भैंसों का जल्लीकट्टू

कर्नाटक में तमिलनाडु के जल्लीकट्टू की तरह कंबाला रेस होती है, जिसमें भैंसें भाग लेते हैं। इस खेल पर लगातार रोक लगाने की मांग चल रही थी, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दायर एक याचिका पर अंतरिम स्थगन लगाने से इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें- 80 पैसे प्रतिदिन के हिसाब से 50 हजार तक की गाय-भैंस का एक साल के लिए करा सकते हैं बीमा

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.