बिहार में मिड डे मील खाने के बाद 80 स्कूली बच्चे बीमार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बिहार में मिड डे मील खाने के बाद 80 स्कूली बच्चे बीमारप्रतीकात्मक तस्वीर

समस्तीपुर (आईएएनएस)। बिहार में समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में बुधवार को मिड डे मील खाने के बाद करीब 80 बच्चे बीमार पड़ गए। सभी बच्चों को समस्तीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

पुलिस के अनुसार, मथुरापुर सहायक थाना क्षेत्र के अकबरपुर पितौड़िया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के करीब 80 बच्चे मध्याह्न भोजन खाने के बाद बीमार पड़ गए। खाना खाने के बाद एक-एक कर करीब 80 बच्चों ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की। मथुरापुर सहायक थाना के प्रभारी परमानंद ने बताया कि आनन-फानन में सभी बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को छुट्टी दे दी गई।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों और ग्रामीणों का आरोप है कि भोजन में मृत छिपकली का सिर था। ग्रामीण भोजन बनाने वाले रसोइया पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ओझा ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

             

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.