गाय-भैसों को मिली पहचान, 85 लाख पशुओं को मिला आधार नंबर

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गाय-भैसों को मिली पहचान, 85 लाख पशुओं को मिला आधार नंबरयूआईडी नंबर के लिए पशुओं के कान में लगाया जा रहा है टैग

नई दिल्ली। मवेशियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिए सरकार ने करीब 85 लाख पशुओं को 12 अंकों के विशेष पहचान संख्या यूआईडी कार्ड जारी किया है। इनमें गाय और भैंस शामिल हैं। प्रत्येक मवेशी की उत्पादकता और स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में आंकड़ों को पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादकता सूचना नेटवर्क (आईएनएपीएच) पर अपलोड किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- हाईटेक चिप से घर बैठे जान सकेंगे गाय भैंस की लोकेशन

एक बयान में मंत्रालय ने कहा कि 30 करोड़ मवेशियों और भैंसों में से करीब 8.8 करोड़ दूध उत्पादन करने वाले पशुओं की पहचान की जा रही है। इसके लिए 12 अंकों की अलग-अलग पहचान संख्या के साथ उन्हें प्लास्टिक टैग लगाया जा रहा है। इसमें कहा गया है अब तक ऐसे 85 लाख पशुओं की पहचान की गई है।

ये भी पढ़ें:- गाय भैंस समेत सभी पशुओं को जल्द लगवा लें गलाघोंटू के टीके , वर्ना ये होंगे नुकसान

सरकार द्वारा नवम्बर, 2016 में प्रारंभ की गई गौ- समूह उत्पादकता योजना पर राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत पशु संजीवनी घटक के तहत 300 मिलियन गाय, बैल और भैंस में से 88 मिलियन दुधारु पशुओं को 12 डिजिट के यूनिक पहचान नम्बर (यूआईडी) के साथ प्लास्टिक टैग विधि से पहचान की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- गाय की लंबी उम्र के लिए उनके पेट में छेद कर रहे अमेरिका के किसान

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.