वायु प्रदूषण के कारण 89 प्रतिशत लोग बीमार या बेचैन: अध्ययन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
pollution in delhi, smog in delhi, air pollution in delhi

नई दिल्ली (भाषा)। दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता के कारण 89 प्रतिशत लोग बीमार या बेचैनी महसूस करते हैं। एक नये अध्ययन के अनुसार अधिकतर लोगों का मानना है कि प्रदूषण के पीछे वाहनों और पेड़ों का कटना प्रमुख कारण है।

ये भी पढ़ें-World Diabetes day : वायु प्रदूषण से भी बढ़ रहा है मधुमेह

सामाजिक एवं पर्यावरण के मुद्दों पर काम करने वाले एएसएआर सोशल इम्पैक्ट एडवाइजर्स द्वारा ह्यह्यपरसेप्शन स्टडी ऑन एयर क्वालिटी विषय पर किये गये अध्ययन में कहा गया कि मेट्रो शहरों की तुलना में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लोगों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सूक्ष्म कण (पीएम) 2.5 और पीएम 10 के बारे में जागरुकता अधिक है। अध्ययन के लिए 17 शहरों में कुल 5,000 लोगों का साक्षात्कार किया गया। अध्ययन के अनुसार दिल्ली में 89 प्रतिशत लोगों का मानना है कि खराब वायु गुणवत्ता के कारण उन्होंने बीमार या बेचैनी महसूस की।

ये भी पढ़ें-दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर, सरकार ने उठाये ठोस कदम

अधिकतर का मानना है कि वाहनों और पेड़ों का गिरना प्रदूषण का प्रमुख कारण है। वायु गुणवत्ता में कमी आने के पीछे चार प्रमुख कारणों में मोटर वाहन (74 प्रतिशत), औद्योगिक ईकाइयों (58 प्रतिशत), पेड़ों की कटाई (56.9 प्रतिशत) और निर्माण गतिविधियां (48.2 प्रतिशत) शामिल हैं। अध्ययन में भारी वायु प्रदूषण वाले शहरों दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, पटना, लखनऊ, वाराणसी, अमृतसर, सिंगरौली, धनबाद, रायपुर, कोरबा, चंद्रपुर, अंगुल, नागपुर को शामिल किया गया है और बेंगलुरू, पुणे, मुंबई और चेन्नई जैसे शहर तेजी से प्रदूषित हो रहे हैं। अध्ययन के अनुसार एक्यूआई सूचना के दो प्रमुख स्रोतों में अखबार और मोबाइल एप्स हैं।


     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.