मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सहकारी समिति केंद्र में लगी आग, 25 लोग जिंदा जले
गाँव कनेक्शन 21 April 2017 7:26 PM GMT

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के हर्रई में बारगी स्थित सहकारी समिति केंद्र में केरोसिन वितरण के दौरान केरोसिन में लगी आग से करीब 25 लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बारगी सहकारी समिति केंद्र में शुक्रवार को केरोसिन और खाद्यान्न वितरण किया जा रहा था। राशन लेने के करीब सैकड़ों ग्रामीण कतार में भवन के सामने मौजूद थे। जबकि कक्ष के अंदर करीब तीन दर्जन से अधिक लोग थे।
इसी दौरान केरोसिन में आग लग गई। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते केरोसिन ने पूरे कक्ष को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान मची अफरा तफरी से कक्ष में मौजूद लोग बाहर भी नहीं निकल पाए। जानकारी के अनुसार कक्ष में करीब दो दर्जन लोगों के जिंदा जलने की खबर है। खबर लिखे जाने तक करीब दस शव बाहर निकाले जा चुके थे। प्रदेश सरकार ने मृतकों को 4 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।
More Stories