असम में भारी बारिश से एक की मौत, बाढ़ की स्थिति उत्पन्न

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
असम में भारी बारिश से एक  की मौत, बाढ़ की स्थिति उत्पन्नभारी बारिश से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।

गुवाहाटी (आईएएनएस)। गुरुवार सुबह से हो रही भारी बारिश से असम में बाढ़ की स्थिति पैदा होने के साथ ही एक शख्स की मौत हो गई है। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक पीड़ित सुबह सात बजे ज़ू रोड इलाके से जा रहा था । जिस जगह से वो जा रहा था वहां पर घुटनों तक पानी भरा था उसी वक्त अचानक शख्स बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक तार पहले से ही वहां पर टूटा पड़ा था लेकिन पानी भरा होने के कारण तार किसी को दिखाई नहीं दिया जिसकी वजह से युवक की मृत्यु हो गई। लोगों ने इस घटना के लिये असम राज्य विद्युत बोर्ड ( एएसईबी) को जिम्मेदार ठहराया। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक कई बार फोन करने के बावजूद एएसईबी ने बिजली सप्लाई नहीं बन्द की।

ये भी पढ़ें- थाने में शिकायत पत्र लिखवाने के देते हैं पैसे

वहीं पानी भरने के कारण स्कूल बस व निजी वाहन भी फंसे हुए है। गौरतलब है कि इससे पहले 13 जून को अचानक आई बाढ़ से पूरा याहर जलमग्न हो गया था इस दौरान एक नाबालिक छात्र सहित छ:ह लोग काल के गाल में समा गये। इनमें से दो की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई थी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.