महाराष्ट्र में मिले एक बाघिन और दो शावक के शव

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
महाराष्ट्र में मिले एक बाघिन और दो शावक के शव

लखनऊ। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में सुबह एक बाघिन और उसके दो शावक के शव बरामद किए गए है। इन शवों के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।

मुख्य वन संरक्षक एस वी रामाराव ने बताया, "चिमूर वन क्षेत्र के तहत मेतेपुर गांव में एक नाले के पास इन पशुओं के कंकाल बरामद हुआ है। पशुओं की मौत के कारण का पता लगाने के लिये जांच के आदेश दिये गये हैं। चंद्रपुर जिले में स्थित तदोबा अंधारी टाइगर रिजर्व ऐसे कई पशुओं का निवास स्थान है। यह मुंबई से करीब 680 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

यह भी पढ़ें- रेनू और किशन: मरने के लिए छोड़ दी गई बाघिन को मिली नई ज़िंदगी और एक नया दोस्त


वर्ष 2018 में विभिन्न कारणों से 85 बाघों की मौत हो चुकी है जबकि पिछला साल यानी 2017 बाघों के लिए मौत का साल रहा। देश भर में 116 बाघों की मौत हुई। नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 99 बाघों के शव और 17 बाघों के अवशेष बरामद किए गए। इन में से 32 मादा और 28 नर बाघों की पहचान हो सकी, बाकी मृत बाघों की पहचान नहीं हो सकी। इसमें 55 फीसदी मौतें प्राकृतिक रूप से हुई हैं।


    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.