‘पीपली लाइव’ में दमदार किरदार निभाने वाले इस एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
‘पीपली लाइव’ में दमदार किरदार निभाने वाले इस एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदासीताराम पांचांल।

लखनऊ। गुरूवार सुबह एक्टर सीताराम पांचाल की मृत्यु हो गई। वह लंबे समय से किडनी और फेंफड़ों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। पांचाल ‘पीपली लाइव’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ और ‘स्लमडॉग मिलियनेर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में पांचाल के एक रिश्तेदार ने बताया, “सीताराम पांचाल की आज सुबह मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें- बच्चे को होती हो पढ़ने में परेशानी तो हो जाएं सावधान, कहीं ये बीमारी तो नहीं

उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। लंबे समय से उन्हें काफी परेशानी हो रही थी।” सीताराम पांचाल की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में होती थी। उन्होंने 1994 में शेखर कपूर की फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से डेब्यू किया था। बताते चलें कि हरियाणा सरकार ने पांचाल की मदद के लिए उन्हें 5 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया था लेकिन आखिर में पांचाल कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए। उनकी उम्र 54 साल थी।

ये भी पढ़ें-
कहीं आपका भी तो दिल नहीं टूटा, हो सकती है ये बीमारी

पांचाल ने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की गुहार भी लगाई थी। उन्होंने फेसबुक पर लिखा था, ‘भैया, मेरी मदद करो, मेरी कैंसर से हालत खराब होती जा रही है। आपका कलाकार भाई सीताराम पांचाल।’ इस पोस्ट के तुरंत बाद बॉलिवुड के कई साथी कलाकारों ने भी उनके लिए मदद की गुहार लगाई थी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.