वेंकैया के इस्तीफे के बाद स्मृति को सूचना एवं प्रसारण का अतिरिक्त कार्यभार
गाँव कनेक्शन 18 July 2017 12:25 PM GMT

नई दिल्ली। वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया, इसके बाद उनके मंत्रालयों का बंटवारा भी कर दिया गया है। वेंकैया नायडू के पास केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और आवासीय एवं शहरी मामलों का कार्यभार था, जिसे अब कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को अतिरिक्त कार्यभार के रूप में सौंप दिया गया है। साथ ही, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को शहरी विकास मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। उपराष्ट्रति पद का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वेंकैया नायडू ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सोमवार को NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर वेंकैया के नाम की घोषणा की गई थी। UPA ने महात्मा गांधी के पौत्र व रिटायर्ड IAS अधिकारी गोपालकृष्ण गांधी को इस पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।
More Stories