राजस्थान में किसान आंदेलन की सुगबुगाहट, प्रतापगढ़ में किसानों का प्रदर्शन
गाँव कनेक्शन 10 Jun 2017 2:26 PM GMT

प्रतापगढ़ (राजस्थान)। महराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बाद अब किसान आंदोलन की चिंगारी राजस्थान के प्रतापगढ़ तक पहुंच गई है। यहां के किसान भी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बाठ गए हैं, इन किसानों की भी वही मांगे हैं जो मांगे मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के किसानों की थी।
प्रतापगढ़ की दूरी मंदसौर से 30 किमी दूर है और आज यहाँ भी किसान कर्ज़माफी, उचित समर्थन मूल्य, मंड़ी का रेट फिक्स करने और किसानों को पेंशन देने के इंतेजाम के साथ ही साथ स्वामीनाथन आयोग की मांगे लागू करने के लिए धरने पर हैं।
ये भी पढें- मंदसौर पर महाभारत: किसान आंदोलन के बहाने एक-दूसरे को घेरने में जुटे नेता
धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि हमारी मांगे जायज़ हैं, हम किसी पार्टी से नहीं हैं, हम किसान हैं और सरकार को समझना होगा। इसके साथ ही धरने पर बैठे किसाने ने सरकार को चेताते हुए कहा अगर मांगे पूरी नहीं हुईं तो इसका खामियाज़ा उन्हें 2018 के चुनावों में झेलना पड़ेगा।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
madhya pradesh Mandsaur हिन्दी समाचार Farmer protest madhya pradesh farmers महाराष्ट्र किसान आंदोलन Farmer movement मंदसौर हिंसा Rajsthan protest Rajasthan farmers protest Samachar
More Stories