कृषि मंत्री ने पूसा में 'किसान हाट' की आधारशिला रखी

Diti BajpaiDiti Bajpai   6 Dec 2018 6:01 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कृषि मंत्री ने पूसा में किसान हाट की आधारशिला रखी

नई दिल्ली(भाषा)। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने राजधानी में पूसा मे 'किसान हाट' की आधारशिला रखी। इसके अलावा कृषि मंत्री ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के पूसा परिसर में अंतरराष्ट्रीय हॉस्टल की भी आधारशिला रखी।



एक बयान में कृषि मंत्री के हवाले से कहा गया है कि युवाओं को कृषि शिक्षा की ओर आकर्षित करने के लिए और विद्यार्थियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है। दो हेक्टेयर क्षेत्र में बनने वाले इस हॉस्टल मे 500 कमरे होंगे। इसका निर्मित क्षेत्र 14,480 वर्गमीटर होगा।

यह भी पढ़ें- कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह से खास बात : 'किसानों की आय बढ़ाना पहला लक्ष्य'

हॉस्टल में 600 विद्यार्थियों के लिए एक फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा। साथ ही इसमें जिम, खेल एवं गतिविधियों के लिए कमरे, बैठने के लिए लॉज, कवर्ड पार्किंग की सुविधा भी होगी। पार्किंग की छत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किए जा सकेंगे। सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा और अनुसंधान क्षेत्र में पूसा की भूमिका की सराहना की।


   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.