कृषि मंत्री ने किसानों के नाम लिखी 8 पन्ने की चिट्ठी, जानिए इसमें ऐसा क्या है खास

कृषि आंदोलन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के नाम आठ पन्ने की चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कुछ किसान संगठनों पर आरोप लगते हुए लिखा है कि वे कृषि कानून को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कृषि मंत्री ने किसानों के नाम लिखी 8 पन्ने की चिट्ठी, जानिए इसमें ऐसा क्या है खास

देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के 22वें दिन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के नाम खुला पत्र लिखा है। आठ पन्ने के अपने पत्र में उन्होंने कृषि कानूनों की खूबियां तो गिनाई ही, साथ ही कहा कि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर लिखित गारंटी देने को तैयार हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ किसान संगठन कृषि कानून को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के नाम अपने पत्र में लिखा, "मैं लगातार किसानों के संपर्क में हूं। पिछले दिनों मेरी कई किसान संगठनों से बातचीत हुई। कई संगठनों ने इन कृषि सुधारों का स्वागत किया है। वे इससे खुश भी हैं, लेकिन इसका एक दूसरा पहलू यह भी है कि कुछ किसान संगठनों ने इसे लेकर भ्रम पैदा किया है।"

वे आगे लिखते हैं, "देश का कृषि मंत्री होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं हर किसान का भ्रम दूर करूं, हर किसान की चिंता दूर करूं। मेरा दायित्व है कि सरकार और किसानों के बीच दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में जो झूठ की दीवार बनाने की साजिश रची जा रही है, उसकी सच्चाई और सही वास्तुस्थिति आपके सामने रूखूं।"

चिट्ठी में कृषि मंत्री ने क्या-क्या आश्वासन दिया-

  • एमएसपी जारी रहेगी
  • छह साल में एमएसपी के जरिये दोगुनी राशि दी है
  • मंडियां चालू हैं और चालू ही रहेंगी
  • जमीन छिनने को लेकर काल्पनिक झूठ फैलाया जा रहा है
  • हम किसानों को तय समय पर भुगतान करेंगे
  • किसानों के पास खुले बाजार में अच्छी कीमत पर फसल बेचने का विकल्प है
  • किसानों की जमीन को कोई खतरा नहीं है
  • एग्रीमेंट फसल पर होना है किसानों की जमीन पर नहीं
  • भगुतान ना करने पर जुर्माना लगेगा
  • किसानों की हित में बीज से लेकर बाजार तक फैसला लिया जायेगा

अपने पत्र में कृषि मंत्री ने आगे लिखा कि देश के अलग-अलग क्षेत्रों से ऐसे किसानों के उदाहरण भी लगातार मिल रहे हैं, जिन्होंने नए कृषि कानूनों का लाभ उठाना शुरू भी कर दिया है। मैं किसान परिवार से आता हूं। खेती की बारीकियां और खेती की चुनौतियां, दोनों को ही देखते हुए, समझते हुए, मैं बड़ा हुआ हूं।

वे आगे कहते हैं कि कृषि मंत्री के तौर पर मेरे लिए ये बहुत संतोष की बात है कि नए कानून लागू होने के बाद इस बार MSP पर सरकारी खरीद के भी पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। ऐसे समय में जब हमारी सरकार MSP पर खरीद के लिए नए रिकॉर्ड बना रही है, खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ रही है, कुछ लोग किसानों से झूठ बोल रहे हैं कि MSP बंद कर दी जाएगी। कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की वो राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित कुछ लोगों द्धारा फैलाए जा रहे इस सफेद झूठ को पहचानें और सिरे से खारिज करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कृषि मंत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी ने किसान भाई-बहनों को पत्र लिखकर अपनी भावनाएं प्रकट की हैं, एक विनम्र संवाद करने का प्रयास किया है। सभी अन्नदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसे जरूर पढ़ें। देशवासियों से भी आग्रह है कि वे इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।"

Updating...

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.