किसान वैज्ञानिकों को मिला मौलाना आज़ाद यूथ आइकॉन अवार्ड-2017

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
किसान वैज्ञानिकों को मिला मौलाना आज़ाद यूथ आइकॉन अवार्ड-2017कृषि में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान

सान्या एम चिश्ती - स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

जोधपुर। देशभर से जोधपुर में आए किसान वैज्ञानिकों को कृषि क्षेत्र में उनकी सहभागिता और मेहनत के लिए मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी और मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी व्दारा सम्मानित किया गया है।

देशभर के किसान वैज्ञानिकों के दो दिवसीय राष्ट्रीय मंथन कार्यक्रम के समन्वयक और अपनी मिशनरी कृषि और पर्यावरण पत्रकारिता के लिए चर्चित मोईनुद्दीन चिश्ती बताते हैं, “पिछले एक दशक से खेतों के किसान वैज्ञानिकों द्वारा किए जा रहे कार्यों, उनकी शोधों, खोजों को देश दुनिया में मिशन फार्मर साइंटिस्ट (मुहिम किसान वैज्ञानिक) के ज़रिए प्लेटफार्म देने के लिए हम प्रयत्नशील हैं।''

ये भी पढ़ें : ऐसे पहचानिए : कहीं आपका पशु बीमार तो नहीं

राष्ट्रीय मंथन कार्यक्रम जोधपुर में कृषि और पर्यावरण पत्रकारिता को मद्देनजर रखते हुए किसान वैज्ञानिकों को ‛मौलाना आज़ाद यूथ आइकॉन अवार्ड-2017’ से सम्मानित किया गया।

किसान वैज्ञानिकों को ‛मौलाना आज़ाद यूथ आइकॉन अवार्ड-2017’ से सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय मंथन कार्यक्रम में हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात से आए वैज्ञानिकों ने भाग लिया ।

ये भी पढ़ें : कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रयास से सीतापुर में बढ़ा मूंगफली का रकबा

इस राष्ट्रीय मंथन कार्यक्रम में हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात आदि राज्यों के किसान वैज्ञानिकों ने भाग लिया। इस मौके पर मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डाॅ. इमरान खान पठान ने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा किसान वैज्ञानिक सम्मान से सम्मानित होने वाले इन किसान वैज्ञानिकों ने अपने नवाचार के कारण, आदर्श मिसाल पेश की है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.