अमित शाह ने ऐसा क्या कहा कि गुजरात के नाराज डिप्टी सीएम नितिन पटेल कार्यभार संभालने को हुए तैयार 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   31 Dec 2017 2:57 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अमित शाह ने ऐसा क्या कहा कि गुजरात के नाराज डिप्टी सीएम नितिन पटेल कार्यभार संभालने को हुए तैयार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह। फाइल फोटो

अहमदाबाद (भाषा)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की आज नाराज उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से बातचीत के बाद ऐसा लगता है कि गुजरात सरकार में चल रहा संकट समाप्त हो गया है। कैबिनेट में अपनी पसंद का मंत्रालय नहीं मिलने से नितिन पटेल कार्यभार संभालने में देरी कर रहे थे। 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 99 और कांग्रेस के 77 विधायक हैं।

आज सुबह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से वार्ता और सरकार में उनके कद के मुताबिक नंबर दो का मंत्रालय दिए जाने के आश्वासन के बाद नितिन पटेल कार्यभार संभालने के लिए तैयार हो गए।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पटेल का दांव, गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल अगर नाराज हैं तो अन्य 10 विधायकों संग कांग्रेस में शामिल हो जाएं 

नितिन पटेल ने यहां संवाददाताओं से कहा, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से आज तड़के बातचीत हुई और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि मुझे मेरे पद के हिसाब से कैबिनेट में नंबर दो का मंत्रालय दिया जाएगा। हालांकि, नितिन पटेल ने यह खुलासा नहीं किया कि उन्हें वित्त या शहरी विकास मंत्रालयों में से कौन सा विभाग मिलेगा। पूर्ववर्ती सरकार में उनके पास ये दोनों मंत्रालय थे।

ये भी पढ़ें- विजय रुपाणी फिर गुजरात के मुख्यमंत्री और नितिन पटेल उपमुख्यमंत्री चुने गए 

नितिन पटेल ने कहा, अमित शाह ने मुझसे मेरे विभागों का कार्यभार संभालने को कहा है, ऐसे में मैं आज कार्यभार संभाल लूंगा। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी दोपहर में राज्यपाल ओपी कोहली से मुलाकात करेंगे और मुझे आवंटित नए विभाग के बारे में पत्र सौपेंगे। पूर्ववर्ती सरकार में वित्त और शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कार्यभार संभालने वाले पटेल को इस बार सड़क और भवन, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, नर्मदा, कल्पसर एवं अन्य परियोना विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

ये भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों ने प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता पर खड़े किए सवाल : राहुल गांधी 

इस बार वित्त विभाग सौरभ पटेल को दिया गया है जबकि मुख्यमंत्री रुपाणी ने शहरी विकास मंत्रालय का कार्यभार अपने पास रखा है। हालांकि, पटेल ने उल्लेख किया कि यह कुछ मंत्रालयों से जुडा मुद्दा नहीं, बल्कि आत्म सम्मान का मामला था।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने आज कहा, मैंने पार्टी आलाकमान से कहा था कि मुझे सम्मानजनक विभाग दिए जाएं या मुझे कैबिनेट से मुक्त कर दिया जाए। पटेल ने कहा कि वह एक वफादार और अनुशासित सैनिक की तरह पार्टी की सेवा करते रहे हैं।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

              

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.