आज देशभर में बंद रहेंगी 9 लाख दवा की दुकानें, ऑनलाइन बिक्री के विरोध में हड़ताल
Karan Pal Singh 30 May 2017 9:11 AM GMT

नर्द दिल्ली। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के विरोध में मंगलवार को देश भर की सभी दवा दुकानें बंद रहेंगी। देश के लगभग 9 लाख केमिस्ट हड़ताल पर रहेंगे। आल इंडिया ऑर्गनाइजेशन आफ केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट जंतर-मंतर पर इकठ्ठा होकर धरना भी देंगे। दवाओं की दुकानें बंद होने से मरीजों को परेशानी हो सकती है।
दवाओं की बिक्री पर सख्त नियम
दवाओं की बिक्री को लेकर सख्त नियमों के विरोध में मंगलवार को पूरे देश में दवा की दुकानें बंद रहेंगी। ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) के मुताबिक उन्होंने सरकार को सख्त नियम के खिलाफ प्रस्ताव भेजे थे, लेकिन इसे सुना नहीं गया।
ये भी पढ़ें:- यूपी के दवा विक्रेताओं ने अगर हड़ताल की तो उनकी खैर नहीं
एक दिन के हड़ताल का आह्वान
इसके बाद एक दिन की हड़ताल आह्वान किया गया है। एआईओसीडी के वरिष्ठ सदस्य ने कहा, 'हमें दवाओं की बिक्री से संबंधित सभी जानकारी एक पोर्टल पर डालने को कहा गया है, जो कि मौजूदा ढांचे में संभव नहीं है।'
ये हैं दवा विक्रेताओं की चिंता
AIOCD जंतर-मंतर पर अपनी चिंताओं को लेकर प्रदर्शन कर सकता है। दवाइयों के दुकानदार ऑनलाइन फार्मेसी का भी विरोध कर रहे हैं। विक्रेताओं की मानें तो ऑनलाइन फार्मेसी से उनके व्यवसाय को नुकसान होगा. साथ ही दवाइयों के गलत इस्तेमाल और नकली दवाओं की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories