अमरनाथ यात्रा : पूर्ण आकार में प्रकट हुए बाबा बर्फानी, 29 जून से शुरू होंगे दर्शन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अमरनाथ यात्रा : पूर्ण आकार में प्रकट हुए बाबा बर्फानी, 29 जून से शुरू होंगे दर्शनपूर्ण आकार में प्रकट हुए बाबा बर्फानी

जम्मू-कश्मीर। 2017 की पवित्र बाबा अमरनाथ यात्रा को शुरू होने में अभी करीब एक महीने का समय बाकी है, लेकिन उससे पहले यात्रा मार्ग और पवित्र गुफा का वीडियो सामने आया है। वीडियो में यात्रा ट्रैक पर बर्फ की चादर बिछी दिख रही है और पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से बने हिम शिवलिंग भी पूरे आकार में विराजमान हैं। पहलगाम डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीडीए) की तरफ से यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है और 10 जून तक यात्रा मार्ग से पूरी तरह जल्द बर्फ हटा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी के गोद लिए गाँव में पानी भरने दो किमी दूर जाते हैं ग्रामीण

बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा शुरू होने से पूर्व सामने आए वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि पहलगाम से पवित्र गुफा तक के रास्ते पर अभी करीब 5 फुट तक बर्फ जमा है और कई जगहों पर तो हिमस्खलन के चलते 10 से 12 फुट बर्फ जमा है, जिससे कई जगह यात्रा मार्ग को भी नुकसान पहुंचा है वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाबा बर्फानी, पार्वती और गणेश पूरे आकार में पवित्र गुफा में विराजमान हैं जिस तरह से इस वर्ष बर्फबारी हुई है, उससे यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार काफी समय तक बाबा बर्फानी भक्तों को दर्शन देने के लिए पवित्र गुफा में बने रहेंगे इससे भक्तों को निराशा का सामना नहीं करना पड़ेगा

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.