आधार कार्ड के जरिये मिले बिजली सब्सिडी: अमिताभ कांत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आधार कार्ड के जरिये मिले बिजली सब्सिडी: अमिताभ कांतअमिताभ कांत

लखनऊ। बिजली की स्थिति को सुधारने के लिये नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने राज्य सरकारों से कहा है कि वो आधारकार्ड के जरिये बिजली सब्सिडी दें। कांत ने इंडिया एनर्जी फोरम की ओर से यहां आयोजित ‘20वें इंडिया पावर फोरम -2017 ’को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि सब्सिडी का बोझ बिजली वितरण कंपनियों पर नहीं पड़ना चाहिए । राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बिजली सब्सिडी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के जरिये मिले।

ये भी पढ़ें- सब्सिडी लेने के लिए आधार कार्ड बनवाने की डेड लाइन 31 दिसंबर तक बढ़ी

कृषि क्षेत्र के लिए फीडर अलग करने के काम में तेजी लाने की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से सब्सिडी देने की बजाय यह डीबीटी के जरिये मिलनी चाहिए । आपूर्ति और उपभोक्ता के स्तर पर बिजली की निगरानी को चुनौती बताते हुए उन्होंने फीडर की निगरानी में कोताही पर चिंता जतायी ।

ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड ने परीक्षा में बैठने के लिए आधार कार्ड को किया अनिवार्य

उन्होंने बताया कि गांवों के कुल एक लाख 22 हजार फीडरों में से मात्र चार हजार की निगरानी हो रही है जबकि शहरों में 80 प्रतिशत की जा रही है। घाटे में चल रही वितरण कंपनियों की सेहत सुधारने के लिए शुरू की गयी ‘उदय ’ योजना की सफलता के लिए उन्होंने इसकी सख्त निगरानी की जरूरत बतायी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.