बिग B का नोटिस : अब कुमार विश्वास को देना होगा कविता के उपयोग से कमाए गए 32 रुपए 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बिग B का नोटिस : अब कुमार विश्वास को देना होगा कविता के उपयोग से कमाए गए 32 रुपए डॉ. कुमार विश्वास। फोटो: साभार इंटरनेट

नई दिल्ली (भाषा)। हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने दिवंगत पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता का एक वीडियो में इस्तेमाल किए जाने पर आप नेता कुमार विश्वास को कानूनी नोटिस भेजा है। साथ ही इससे हुई कमाई का ब्यौरा देने को कहा है। बच्चन ने कहा कि यह वीडियो जिसमें विश्वास कविता का पाठ करते दिख रहे हैं, ''कॉपीराइट का उल्लंघन'' है और इसे 24 घंटे के भीतर वीडियो शेयरिंग साइट यू-ट्यूब से हटा दिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें : तकनीक ने इंसान का धैर्य और समय दोनों चुरा लिया : अमिताभ बच्चन

विश्वास ने इससे संबंधित बच्चन के ट्वीट के जवाब में ट्विटर पर लिखा, ''कमाए गए 32 रपये भेज रहा हूं, जिसकी मांग की गयी थी। प्रणाम??'' आम आदमी पार्टी के नेता ने एक बयान में कहा कि उन्हें नोटिस मिला जिसमें वीडियो हटाने और इससे हुई कमाई का ब्यौरा देने को कहा गया।''

ये भी पढ़ें : कुमार विश्वास ने नवाज को दी नसीहत- शरीफ रहो नहीं तो शरीफा बना दिए जाओगे

उन्होंने कहा, ' 'वीडियो हटा दिया जाएगा।'' यह वीडियो विश्वास के कार्यक्रम 'तर्पण ' का हिस्सा है जिसमें आप नेता एवं कवि प्रसिद्ध हिंदी कवियों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसमें हरिवंश राय बच्चन की कविता 'नीड का निर्माण फिर' शामिल है।

32 रुपया भेजेंगे अमिताभ को

अभिनेता ने कल ट्विटर पर वीडियो डालते हुए लिखा था, ''यह कॉपीराइट का उल्लंघन है। कानून अपना काम करेगा।'' इसके जवाब में विश्वास ने लिखा, ''सभी कवियों के परिवारों से सराहना मिली लेकिन आपसे नोटिस मिला। बाबूजी (हरिवंश राय) के श्रद्धाजंलि वीडियो को हटा रहा हूं। कमाए गए 32 रुपए भेज रहा हूं, जिसकी मांग की गयी। प्रणाम??'' विश्वास के एक सहयोगी ने कहा कि ये 32 रपये यूट्यूब पर विज्ञापनों से कमाए गए।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.