आम जनता को एक और झटका, दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा

Diti BajpaiDiti Bajpai   14 Dec 2019 6:32 PM GMT

आम जनता को एक और झटका, दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा

नई दिल्ली। भारत में दूध की प्रमुख कंपनियां अमूल और मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए है। अमूल ने गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई सहित महाराष्ट्र में 2 रुपये प्रति लीटर महंगा कर दिया है। वहीं मदर डेयरी ने केवल दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिये हैं।

दोनों कंपनियों द्वारा बढ़ाए दाम रविवार 15 दिसंबर से लागू होंगे। बढ़ी हुई कीमत के साथ मदर डेयरी के एक लीटर फुल क्रीम के पैकेट के लिए 55 रुपये देने होंगे वहीं, एक लीटर टोंड दूध खरीदने के लिए 45 रुपये खर्च करने होंगे।

यह भी पढ़ें- क्या आपको भारत की इन 43 नस्ल की गायों के बारे में पता है?

अमूल दूध के एक लीटर का पैकेट 55 रुपये का मिलेगा, प्रति 500 ​​मिलीलीटर के लिए 28 रुपये देने होंगे। अमूल ताजा के हर आधे किलो के पैकेट के लिए ग्राहकों को 22 रुपये देने होंगे। अमूल शक्ति की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा जो वह अपनी पुरानी कीमत 25 प्रति 500 ​​मिली पर उपलब्ध होगा।

कई राज्यों में बाढ़ और सूखा के चलते नुकसान हुआ था, जिसका सीधा असर इस पर पड़ा है। पिछले तीन सालों में अमूल ने दूध की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी की है।

#dairy farming milk price #milk production 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.