आंध्र प्रदेश सरकार किसानों को प्रतिमाह देगी 1500 रूपये

आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार किसानों को 1500 रूपए प्रतिमाह देगी। यह मदद उन किसानों को दी जाएगी जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आंध्र प्रदेश सरकार किसानों को प्रतिमाह देगी 1500 रूपये

लखनऊ। आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य के छोटे और सीमान्त किसानों को 15,000 रूपये सालाना मदद देने का फैसला किया है। इसके अलावा ठेके पर जमीन ले कर खेती करने वाले किसानों को भी 15,000 रूपये की सालाना मदद दी जाएगी। यह मदद उन किसानों को दी जाएगी जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है। इस 15,000 रूपये में केंद्र सरकार का 6000 रूपए भी शामिल है। मार्च, 2019 में 4000 रूपये का पहला किश्त किसानों तक पहुंच जाएगा।

इसके अलावा जिन किसानों के पास 5 एकड़ से अधिक जमीन है उन्हें सरकार की तरफ से 10,000 रूपये सालाना की मदद दी जाएगी। वहीं 'पीएम-किसान' योजना के अन्तर्गत आने वाले किसानों को 9000 रूपये की अतिरिक्त मदद भी दी जाएगी। आपको बता दें कि 2019 के बजट में केंद्र के मोदी सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों के लिए पीएम किसान नामक योजना शुरू की है। इसके अनुसार छोटे और सीमांत किसानों किसानों को 6000 रूपए की वार्षिक न्यूनतम आय मुहैया कराई जाएगी। सरकार ने इसके लिए बजट में 25,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। बजट में इसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कहा गया है।


आंध्र सरकार का शासनादेश


इस योजना के तहत दो हेक्टेयर से कम जमीन रखने वाले किसानों को हर साल 6000 रुपये मिलेंगे। यह राशि तीन किश्तों में सीधे किसानों के खातों के जाएगी। कहा जा रहा है कि इससे 12 करोड़ किसान परिवार को सीधा लाभ होगा। आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने अपने राज्य में इस योजना का विस्तार कर चुनावी वर्ष मं। किसानों को लुभाने की कोशिश की है। गौरतलब है कि चंद्रबाबू नायडू ने पिछले साल ही एनडीए से गठबंधन तोड़कर विपक्ष के महागठबंधन से नाता जोड़ा था। वह तब से लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं।

पढ़ें- आम बजट: फसल बीमा का दायरा बढ़ा, किसानों का जोख़िम कम करने की कोशिश

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.