चंद्रबाबू नायडू का आरोप- PM मोदी के निर्देशों पर काम कर रहा चुनाव आयोग

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   13 April 2019 10:38 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
चंद्रबाबू नायडू का आरोप- PM मोदी के निर्देशों पर काम कर रहा चुनाव आयोग

लखनऊ। आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू शनिवार को नई दिल्‍ली स्थित निर्वाचन आयोग के कार्यालय पहुंचे। उन्‍होंने अधिकारियों से मुलाकात के बाद आरोप लगाया कि ''चुनाव आयोग एक स्‍वायत्‍त संस्‍था है लेकिन वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर काम कर रहा है।'' चंद्रबाबू नायडू ईवीएम की शिकायत लेकर नई दिल्ली पहुंचे थे।

चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ''भारत सरकार निर्वाचन आयोग के जरिए चुनावों में दखलंदाजी कर रही है। आंध्र प्रदेश में अधिकारियों का तबादला अनुचित है। हमने पहले भी इवीएम के खिलाफ शिकायत की है।''

गुरुवार को चुनाव के पहले चरण के दौरान आंध्र प्रदेश की 25 सीटों और 175 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। नायडू ने मतदान के दौरान ही चुनाव आयोग से अपील की थी कि कुछ पोलिंग स्टेशनों पर फिर से मतदान करवाया जाए। उन्‍होंने 150 पोलिंग बूथों पर फिर से मतदान की बात कही थी। उनका आरोप था कि इन पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी है।

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.