डॉ. कलाम नहीं थे सर्वाधिक वोट पाने वाले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
डॉ. कलाम नहीं थे सर्वाधिक वोट पाने वाले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारदेश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे. अब्दुल कलाम।

मंगलम् भारत

लखनऊ । राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। प्रणब मुखर्जी के बाद भारत का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, इस पर अभी संशय है। राष्ट्रपति पद निर्वाचन को लेकर निर्वाचन आयोग ने एक फाइल जारी की है। इसमें सभी राष्ट्रपतियों के चुनाव से जुड़ी सारी जानकारियाँ दी गईं है।

अब तक किसको मिले हैं राष्ट्रपति पद के चुनाव में सबसे अधिक वोट

राष्ट्रपति पद के लिये सर्वाधिक वोट पाने वाले एपीजे अब्दुल कलाम नहीं, बल्कि केआर नारायणन थे। केआर नारायणन 11वें राष्ट्रपति पद के चुनाव के उम्मीदवार थे। उनको 9,56,290 वोट मिले थे। एपीजे अब्दुल कलाम ने 12वें राष्ट्रपति पद के लिये 2002 में आवेदन भरा था। उन्हें 9,22,884 वोट मिले। केआर नारायणन को लगभग 95 फ़ीसदी, जबकि डॉ. कलाम को लगभग 90 फ़ीसदी वोट मिले। केआर नारायणन के विरोधी टीएन सेशन उन पर इल्ज़ाम लगाते रहे कि उन्हें दलित होने की वजह से सभी पार्टियों ने एकमत से वोट दिया।

ये भी पढ़ें : देश के अगले चुनाव आयुक्त होंगे अचल कुमार, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

सर्वाधिक पसंदीदा राष्ट्रपतियों में एक रहे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

एपीजे अब्दुल कलाम को वाम दलों के अलावा सभी बड़ी पार्टियों ने वोट देकर भारत का राष्ट्रपति बनाया। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भारत के सर्वाधिक पसंदीदा राष्ट्रपतियों में एक रहे। डॉ. कलाम वैज्ञानिक होने के साथ एक प्रोफेसर भी थे। राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद वे भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलांग, भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद, भारतीय प्रबंधन संस्थान इन्दौर तथा भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर में मानद फैलो व विज़िटिंग प्रोफेसर रहे। वे भारतीय अन्तरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुवनंतपुरम के कुलाधिपति तथा अन्ना विश्वविद्यालय में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के प्रोफेसर भी रहे।

भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलांग में भाषण देते वक्त उनको दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मृत्यु हुई।

ये भी पढ़ें : कलाम की पूरी जिंदगी शिक्षा को समर्पित रही

कलाम के कथन, जो हौंसले का दूसरा नाम हैं

  • सपने वो नहीं होते जो सोते वक्त आते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते।
  • इससे पहले कि सपने सच हों, आपको सपने देखने होंगे।
  • इंतज़ार करने वाले को सिर्फ़ उतना मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।
  • देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लास रूम की आखिरी बेंचों पर मिल सकता है।
  • महान सपनों को देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।
  • जब तुम्हारे हस्ताक्षर ऑटोग्राफ बन जाएं, तो यह आपकी सफलता की निशानी है।
  • मैं हैंडसम नहीं हूँ लेकिन मैं अपना हैंड किसी को दे सकता हूँ जिसको किसी मदद की ज़रूरत है। सुंदरता हृदय में होती है, चेहरे में नहीं।
  • नकली सुख के बजाय ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।
  • एक मूर्ख समझदार बन सकता है यदि वह मान ले कि वह मूर्ख है लेकिन एक समझदार मूर्ख बन सकता है यदि वह मान ले कि वह समझदार है।
  • सफलता सही निर्णय से मिलती है, सही निर्णय अनुभव से मिलता है और अनुभव गलत निर्णय से हासिल होता है।
  • किसी भी धर्म में किसी धर्म को बनाए रखने या बढ़ाने के लिये किसी को मारना नहीं बताया गया है।
  • हमें युवाओं को नौकरी चाहने की बजाय नौकरी देने वाला बनाना होगा।
  • युद्ध किसी भी समस्या का स्थायी हल नहीं है।
  • अगर हम स्वतंत्र नहीं है तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा।
  • इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफ़लता का आनन्द उठाने के लिये ये ज़रूरी है।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.