मोदी सरकार का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, नेशन पेंशन स्कीम में अब 14 प्रतिशत का योगदान

सरकार ने एनपीएस में योगदान चार फीसद बढ़ाकर 14 फीसदी करने के साथ ही रिटायरमेंट के बाद निकाली गई 60 फीसदी की रकम को टैक्स-फ्री कर दिया गया है

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मोदी सरकार का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, नेशन पेंशन स्कीम में अब 14 प्रतिशत का योगदान

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने देश भर के लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, सरकार नेशनल पेंशन स्किम (एनपीएस) में अपना योगदान बढ़ाने का एलान किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को स्‍कीम में बदलावों की घोषणा की। इसके अलावा एनपीएस की कुल राशि में से 60 राशि निकालने पर अब कोई टैक्स नहीं देना होगा. पहले यह सीमा 40 प्रतिशत तक थी।

ये भी पढ़ें: तो क्या चुनावी मुद्दा और राजनीति का केंद्र बनेंगे किसान ?

सरकार ने एनपीएस में योगदान चार फीसद बढ़ाकर 14 फीसदी करने के साथ ही रिटायरमेंट के बाद निकाली गई 60 फीसदी की रकम को टैक्स-फ्री कर दिया गया है। हालांकि, कर्मचारियों का न्यूनतम योगदान 10 फीसदी बना रहेगा। जेटली ने कर्मचारियों के 10 फीसदी तक योगदान के लिए आयकर कानून की धारा 80 सी के तहत कर प्रोत्साहन की भी घोषणा की। फिलहाल सरकार तथा कर्मचारियों का योगदान एनपीएस में 10-10 फीसदी है। कर्मचारियों का न्यूनतम योगदान 10 प्रतिशत पर बना रहेगा, जबकि सरकार का योगदान 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी किया गया है।

ये भी पढ़ें:अगर आप हैं केंद्रीय कर्मचारी तो पेंशन के लिए जरूरी नहीं है आधार


वित्त मंत्री ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को कुल कोष में से 60 फीसदी ट्रांसफर करने को मंजूरी दी गई, जो फिलहाल 40 फीसदी है। कर्मचारियों के पास निश्चित आय उत्पादों या शेयर इक्विटी में निवेश का विकल्प होगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार यदि कर्मचारी सेवानिवृत्ति के समय एनपीएस में जमा धन का कोई भी हिस्सा निकालने का निर्णय नहीं करता है और 100 फीसदी पेंशन योजना में हस्तांतरित करता है, तो उसका पेंशन अंतिम बार प्राप्त वेतन का 50 फीसदी से अधिक होगा।

साभार: एजेंसी

ये भी पढ़ें:बेसहारा महिलाओं को हर महीने मिलेगी 300 रुपए पेंशन


    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.