छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: रमन सिंह ने दिया इस्‍तीफा, बोले- हार की जिम्मेदारी मेरी

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के लिए 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान कराया गया था। इसके नतीजे आने शुरू हो गए हैं। छत्‍तीसगढ़ में बहुमत का आंकड़ा 45 का है, लेकिन कांग्रेस इससे कहीं ज्‍यादा सीटें लाती दिख रही है।

Ranvijay SinghRanvijay Singh   11 Dec 2018 2:11 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: रमन सिंह ने दिया इस्‍तीफा, बोले- हार की जिम्मेदारी मेरी

लखनऊ। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रुझानों के बाद मुख्‍यमंत्री रमन सिंह ने इस्‍तीफा सौंप दिया है। उन्‍होंने कहा, ''हम जनादेश का सम्मान करते हैं। मैं इस सफलता पर कांग्रेस को बधाई देता हूं।'' बता दें, विधानसभा चुनाव के रुझानों में छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है।

रमन सिंह ने कहा, ''ये मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा करने का मौका मिला। मैं इस हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं क्योंकि चुनाव मेरे नेतृत्व में हुआ था। हम राज्य के विकास के लिए एक मजबूत विपक्ष के तौर पर काम करेंगे। मैं अपना इस्‍तीफा राज्‍यपाल को सौंप रहा हूं।''

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के लिए 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान कराया गया था। इसके नतीजे आने शुरू हो गए हैं। छत्‍तीसगढ़ में बहुमत का आंकड़ा 45 का है, लेकिन कांग्रेस इससे कहीं ज्‍यादा सीटें लाती दिख रही है। कांग्रेस अभी 66 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, बीजेपी। वहीं, बीजेपी 17 सीटों पर सिमटती दिख रही है।


राज्‍य में मिली जीत पर छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस के अध्‍यक्ष भुपेश बघेल का कहना है कि ''ये लोकतंत्र की जीत है। बीजेपी के पास बहुत पैसा था और भ्रष्ट अधिकारियों की एक टीम थी, उनके पास साजिशकर्ता भी थे। इन सबके बावजूद छत्तीसगढ़ के लोगों द्वारा दिया गया आदेश ऐतिहासिक है।''

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पी एल पुनिया ने कहा, ''हम लोगों द्वारा दिए गए जनादेश को स्वीकार करते हैं। उन्होंने हमें अधिकार नहीं दिया है, उन्होंने हमें जिम्मेदारी दी है। लोगों ने हमारे घोषणापत्र में किए गए वादे पर विश्वास किया है। लोगों ने राहुल गांधी के शब्दों पर भरोसा किया है।''

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.