पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा, 11 दिसंबर को होगी मतगणना

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा, 11 दिसंबर को होगी मतगणना

चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। ऐलान के बाद मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना आैर मिजोरम में आचार संहिता लागू हो गयी है।

पहले यह घोषणा दोपहर 12:30 बजे होनी थी, लेकिन बाद में इसे दोपहर 3 बजे कर दिया गया था। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने कहा कि कुछ जरूरी वजहों से समय में देरी हुई है। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने कहा कि 15 दिसंबर से पहले राज्‍यों में चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी है।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर को होगी वोटिंग। छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके (27 सीट) में दूसरे चरण में मतदान 20 नवंबर को होगा। मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को वोटिंग होगी।


पूरा कार्यक्रम देखें

छत्तीसगढ़ का पहला चरण

नोटिफिकेशन : 16 अक्टूबर

नॉमिनेशन की आखिरी तारीख : 23 अक्टूबर

नॉमिनेशन की स्क्रूटनी : 24 अक्टूबर

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख : 26 अक्टूबर

वोटिंग : 12 नवंबर

कुल सीटें : 18

छत्तीसगढ़ का दूसरा चरण

कुल सीटें : 72

नोटिफिकेशन : 26 अक्टूबर

नाम दाखिल करने की आखिरी तारीख : 2 नवंबर

नॉमिनेशन की स्क्रूटनी : 3 नवंबर

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख : 5 नवंबर

वोटिंग : 20 नवंबर

मध्यप्रदेश और मिजोरम

नोटिफिकेशन : 2 नवंबर

नाम दाखिल करने की आखिरी तारीख : 9 नवंबर

नॉमिनेशन की स्क्रूटनी : 12 नवंबर

नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख : 14 नवंबर

वोटिंग : 28 नवंबर

राजस्थान और तेलंगाना

नोटिफिकेशन : 12 नवंबर

नॉमिनेशन की आखिरी तारीख : 19 नवंबर

नॉमिनेशन की स्क्रूटनी : 20 नवंबर

नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख : 22 नवंबर

वोटिंग : 7 दिसंबर

सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित होंगे।

कहां कितनी सीटें हैं

चुनावी तारीखों के ऐलान साथ ही छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर मौजूदा मुख्‍यमंत्री रमन सिंह की परीक्षा होगी, तो वहीं भाजपा के मजबूत राज्‍य कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान अपने चौथे कार्यकाल के लिए दमखम लड़ाएंगे। मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं। मिजोरम में 40 विधानसभा सीटें हैं, जबकि राजस्‍थान में 200 विधानसभा सीटें हैं।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.